ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती-2021 Gram sevak bharti 2021 Official notification 701job

701 Job
By -
0

 Gram sevak Bharty 2021 ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती-2021

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिये राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र (On Line Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं-

पद का नाम ग्राम विकास अधिकारी

ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती-2021 gram Panchayat Bharty rajasthan,gram sevak new Bharty,rsmssb gram sevak Bharty,vdo vacancy rajasthan gram 701job

गैर अनुसूचित क्षेत्र 3222 अनुसूचित क्षेत्र 674 कुल पद 3896

चयनित अभ्यर्थियों को जिलों का आवंटन :- आवेदक चयन के बाद जिस जिले में पदस्थापन चाहते हैं उन जिलों का प्राथमिकता क्रम ऑनलाईन आवेदन पत्र में निर्धारित कॉलम में आवश्यक रूप से भरें। पुनः अभ्यर्थियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाता है कि वे अंतिम चयन के बाद जिला आवांटन के लिये ऑनलाईन आवेदन में जिलों का प्राथमिकता का कम आवश्यक रूप से भरें। अभ्यर्थियों के अंतिम चयन के बाद पदस्थापन के लिये जिला आवांटन उनकी वरियता (Merit) एवं उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये जिलों के प्राथमिकता कम के आधार पर किया जायेगा। अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में जिलों की प्राथमिकता कम ध्यानपूर्वक भरें, बाद में इनमें किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जावेगा। बोर्ड द्वारा रिक्त पदो के अनुसार अंतिम चयन सूची ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को उपलब्ध करवाई जायेगी। अभ्यर्थियों को जिलों का आवाटन विभाग द्वारा मेरिट एवं अभ्यर्थियों द्वारा दी गई प्राथमिकता (Merit Cum Preference) के अनुसार किया जावेंगा। जिन आवेदकों द्वारा जिलों के प्राथमिकता क्रम का उल्लेख नहीं किया जाता है तो उनकी प्राथमिकता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में की जाएगी

Gram sevak Bharty 2021 Syllabus Click Here

Gram sevak Bharty 2021 application fees

 आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को भेजे ।

(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु -रूपये 450/-

(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु - रूपये 350/-

(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु -रूपये 250/-

(घ) कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प.8(3) कार्मिक/क-2/18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार

की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250/-देय है। 

Gram sevak Bharty 2021 Education qualification 

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:-

(1) स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता और

भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एकीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC)द्वारा

आयोजित "ओ लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट

या

व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद(नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद(स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and computer software (DPCS)कोर्स का प्रमाण पत्र

या

भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा

या

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

या

राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन

इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT)कोर्स का प्रमाण पत्र

(11) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना दिनांक 28.01.2021 के अनुसार नियम 266 में संशोधन कर निम्नलिखित

परन्तुक जोडा गया:-

जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह/उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा,-

1. मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले, जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है,

2 साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है।

3. लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहाँ केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है,

जैसा भी मामला हो।

नोट-

1. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जो ग्राम विकास अधिकारी भर्ती हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता/कम्प्यूटर

योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित होने वाले है या सम्मिलित हो रहे है परंतु उन्हें ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिये निर्धारित शैक्षणिक

योग्यता/कम्प्यूटर योग्यता ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की परीक्षा तिथि से पूर्व अर्जित करनी अनिवार्य होगी। अन्यथा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती

परीक्षा के बाद शैक्षणिक योग्यता/कम्प्यूटर योग्यता अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती हेतु पात्र नहीं माना जायेगा।

Gram sevak Bharty Important Date 

ऑनलाइन आवेदन 10 September 2021 से 

9अक्टूबर 2021 तक 

Gram sevak Bharty 2021 age limit 

candidates 18-40 Year के बीच होना चाहिए 

श्रेणी अनुसार छूट 

Gram sevak Bharty 2021 Notification Download click here

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thank you

एक टिप्पणी भेजें (0)