Urgent temporary basis vaccancy in rajasthan veterinary
निदेशालय पशुपालन, राजस्थान
विज्ञप्ति पशुपालन विभाग के अधीन पशु चिकित्सा अधिकारियों के 300 पदों हेतु आवश्यक अस्थाई आधार (Urgent Temporary Basis) पर पशु चिकित्सा अधिकारियों को तीन माह के लिए, राशि रूपये 39,300,/-(रुपये उनतालीस हजार तीन सौ) प्रतिमाह के नियत पारिश्रमिक पर, पूर्णतः अस्थाई रूप से जिला बांसवाडा, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ, पाली, उदयपुर, झालावाड, भीलवाडा, जैसलमेर, चित्तौडगढ, बाडमेर, सिरोही, नागौर, अजमेर, जोधपुर एवं धौलपुर में लिया जायेगा।
Urgent temporary basis veterinary vaccancy 2021
आवेदन पत्र का प्रारूप, जिलों में नियुक्ति हेतु कुल/आरक्षित पदों की संख्या, आवश्यक शर्ते, दिये जाने वाले शपथ पत्र का प्रारूप आदि विभाग की वेबसाइट www.animalhusbandry.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। इस हेतु दिनांक 28.9.2021 को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज संबंधित जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


Thank you