VETERINARY ANATOMY
lsa online classes । पशुधन सहायक।
पशुओं के शरीर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें
आस्थियो का अध्ययन:- ओस्टियोलॉजी
पेशियों का अधायन :- मयोलॉजी
जोड़ो का अध्ययन :- Arathology
आंतरिक अंगों का अध्ययन :- Splanchnology
कोशिका का अध्ययन :- Cytology
उतको का अध्ययन :- Histology
तंत्रिका का अध्ययन :- न्यूरोलॉजी
हृदय में रक्त वाहिनी ओ का अध्ययन :- Angiology
ज्ञानेंद्रियों का अध्ययन :- Aesthesiology
त्वचा का अध्ययन:- Dermatology
आंखो का अध्ययन:- Opthalmology
भ्रूण में ऊतकों का अध्ययन
छोटे नवजात शिशु कें अंदर शरीर का निर्माण 3 स्टेज के अंदर होता है जो निम्न प्रकार है ।
Ectoderm
Mesoderm
Endoderm
1:- Ectoderm - इस स्टेट के अंदर शिशु के शरीर में बाहरी त्वचा, त्वचा ग्रंथि, नाखून, लेंस, ज्ञानेंद्रियां, इनेमल, मुख् ग्रंथियां, मुख गुहा, गुदा नलिका, तंत्रिका उत्तक, पियुषिका, नासा गुहा आदि अंगों का निर्माण होता है ।
2:- Mesoderm:- इस स्टेज के अंदर शिशु के शरीर के अंदर पेशिया, संयोजी उत्तक, अस्थि, उपास्थि, ब्लड, अस्थि मज्जा,लसिका उतक, ब्लड व लासिका वाहिनियां, पिंड गुहा, किडनी, जनन ग्रंथियां एवं वाहिनी, संधि गुहाए, आदि
3 :- Endoderm इस स्टेज के अंदर शिशु के शरीर में ग्रसनी, स्वर यंत्र,पाचन नली ,मूत्राशय ,योनि(वेजिना), मूत्र मार्ग, आदि ।
पशु शरीर के अंदर सबसे छोटी कोशिका PPLO/MYCOPLASMA
सबसे बड़ी कोशिका शुतुरमुर्ग का अंडा
सबसे लंबी कोशिका जिराफ के अंदर होती है
कुछ महत्वपूर्ण बातें
👉कोशिका झिल्ली अर्ध paargamy / विशिष्ट pargamy होती है इसकी खोज नेगेली ने की थी ।
कोशिका के अंतर कंकाल का निर्माण अंत परदवी जालिका करती है जिसकी खोज PORTER 2 ने की थी ।
👉गोलजिकाय शरीर में लाइसोसोम का निर्माण करती है तथा हार्मोन के सत्रावान में शुक्राणओं में एक्रोसोम का निर्माण तथा अंडे के बाहरी योक का निर्माण करती है ।
👉लाइसोसोम एक इकाई झिली इसकी खोज डूबे ने की थी तथा लाइसोसोम को आत्मघाती थैली भी कहा जाता है
जल अपघटनी एंजाइम पाए जाते हैं तथा लाइसोसोम निषेचन के समय स्वयं को अंडे को फोड़ने में सहायक करता है
राइबोसोम को प्रोटीन फैक्ट्री या सेल इंजन भी कहा जाता है ।
माइट्रोकांड्रिया
इसकी खोज सी बेंडा ने की थी इसके अंदर दोहोरी इकाई झीली पाई जाती है माइट्रोकांड्रिया के कार्य इसे कोशिका का शक्ति ग्रह भी कहा जाता है साथ में यह वसा के पाचन मैं सहायता प्रदान करती है।
इसकी खोज सी बेंडा ने की थी इसके अंदर दोहोरी इकाई झीली पाई जाती है माइट्रोकांड्रिया के कार्य इसे कोशिका का शक्ति ग्रह भी कहा जाता है साथ में यह वसा के पाचन मैं सहायता प्रदान करती है।
आंतरिक अंगों में पाए जाने वाले अस्थियां जिसे विसरल अस्थियां भी कहा जाता है ।
कूते के शिशन में -Os penis (1)
बेल के हृदय में Os-Cardis(2)
सूअर के थूथन में -Os- Rostrae (1)
मुर्गे की आंख में Os-Opticus
ऊंट के डाई फार्म में os-pherenic
One liner Questions
1 बेल में फिबुला अस्थि अनुपस्थित होती है ।
2 पेशियां बोन से टंडन के द्वारा जुड़ी होती है ।
3 ऊंट Pseudoruminet प्रकार का पशु होता है ।
4 घोड़े में दांतो की संख्या कुल 40 होती है ।
5 किडनी की क्रियात्मक इकाई नेफ्रॉन कहलाती है ।
6 Abomasum कों true Stomach भी कहा जाता है ।
7 बेल में spinal nerve की संख्या 37 जोड़ी होती है ।
8 पशुओं में डेंटल पेड़ इंसाजेर दांतो के स्थान पर पाई जाती है ।


Support pls
जवाब देंहटाएं