Animal Reproduction ( पशु प्रजनन )
Lsa-online-classe
परिचय
गाय
सामान्यतः गाय के अंदर 21 दिन का एस्ट्रस चक्कर की अवधि पाई जाती है तथा गाय के अंदर गर्भावधि 9 महीने 9 दिन की होती है ।
भैंस
भैंस में इसट्रस्ट चक्र की अवधि 21 दिन की होती है तथा गर्भावधी 10 महीने 10 दिन की होती है ।
भेड़
भेड़ में ईस्ट्रस च की अवधि 17 दिन की होती है तथा गर्भावधी 5 महीने 5 दिन की होती है
बकरी
बकरी के अंदर एस्ट्रेस चक्कर की अवधि 20 दिन की होती है तथा गर्भावधी 5 महीने 5 दिन की होती है ।
घोड़ी ( Mare)
घोड़ी के अंदर इसट्रस की अवधि 21 दिन की होती है तथा गर्भावधी 11 महीने 11 दिन की होती है।
पशुओं के आंतरिक अंगों से संबधित महत्व पूर्ण question
bitch (कूतिया)
कुतिया के अंदर estrus चक्र की अवधि वर्ष के अंदर एक से तीन बार होती है तथा गर्भवती 2 महीने और लगभग 2 या 3 दिन की होती है ।
ऊंटनी
इस पशु के अंदर astrus चक्र की अवधि 16 दिन से लेकर 26 दिन की होती है तथा गर्भावधी 13 माह से लेकर 13 दिन की होती है।
सूअर ( सोल्स)
सूअर के अंदर astrus चक्र की अवधि 21 दिन की होती है तथा गर्भावधि 4 महीने और 4 दिन की होती है ।
बिल्ली
बिल्ली में अस्ट्रस चक्र की अवधि 15 दिन से 21 दिन की होती है तथा गर्भावधी 2 महीने 2 दिन की होती है।
पशुओं में Astrus चक्र के प्रकार तथा पशु प्रजाति
गाय - पोलिस्ट्रस
भैंस -SEASONALLY POLYOESTRUS
भेड़ - SEASONALLY POLYOESTRUS
बकरी - SEASONALLY POLYOESTRUS
कुतिया - unseasonally monoestrus
उटनी - Rutting season ( Nov-March)
घोड़ी - Seasonally POLYOESTRUS
जब पशु हिट में आता है तो निम्न लक्षण दिखता है
जब पशु अपने निश्चित शरीर के आकार प्रकार से परिपूर्ण हो जाता है तब वह हीट में आता है जब पशु हीट में है आता है तो वह निम्न प्रकार के व्यवहार तथा लक्षण प्रकट करता है।
1- Bellowing / बोलता है
2- योनि से म्यूकस का सत्रावान
3- बार-बार मूत्र का त्याग करता है
4- पशु की योनि की झिल्ली का लाल हो जाना ।
5- गाय का दूसरी गाय पर चढ़ना मतलब माउंटिंग करना
6- योनि भग में अचानक सूजन
7- दुग्ध उत्पादन में अचानक कमी आ जाती है
नोट जब पशु हिट में आता है तो पशु के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की अधिकता हो जाती है जिसके कारण वह प्रोलैक्टिन में बाधा उत्पन्न करता है
नर व मादा पशुओं में प्राथमिक जनन अंग
👉 मादा पशुओं मे
1 प्राइमरी सेक्स ऑर्गंस Overies (2)
प्राथमिक जननांग अंडाशय दो होते हैं
2 जनन मार्ग -- फैलोपियन नलिका , गर्भाशय , ग्रीवा, योनि ।
3 ब्रहा जननाग -- क्लाटोरिस, वेस्टीबुल , वल्वा ,वालवर लिप्स ,
👉नर पशु में
testise - प्राथमिक jannnag
अधि वर्षण
वास डिफ्रेशस
सेमिनल वेसिकल
scrotum
sapermatic corde
प्रिप्युसक
सहायक गरंथिया
पशुओं में प्लासेंटा के प्रकार
1 कोटिलिडनरी - गाय भैंस भेड़ बकरी
2- जोनरी - कुता बिल्ली
3 डिफ्यूज - सूअर घोड़ी
4- डिस्कॉइडल - स्त्री बंदर
वन लाइन महत्व पूर्ण बाते
1-प्रेगनेंसी में गर्भाशय का एक हॉर्न ही आकार में बढ़ता है ।
2- गाय में सुबह ताव में आने पर शाम को कृत्रिम गर्भाधान करना चाहिए और शाम को ताव में आने पर सुबह कृत्रिम गर्भाधान करना चाहिए ।
3- ऊंट में नवंबर से मार्च तक रूट साइकिल पाया जाता है ।
4- गाय के ताव में आने का पता लगाने हेतु टीजर बुल का भी प्रयोग किया जाता है ।
5- घोड़ी का गर्भकाल 11 महीने 11 दिन का होता है।
6- अंडोत्सर्ग के लिए उत्तरदाई हार्मोन एल एच हार्मोन होता है।
7- शुक्राणु अधिवृसन में अस्थाई रूप से संग्रहण होता है ।


Thank you