gram panchayat me kam ki jankari rajasthan ग्राम पंचायत कार्य सूची राजस्थान
gram panchayat me kam ki jankari kese dekhe ग्राम पंचायत कार्य सूची कैसे देखे
1- ग्राम पंचायत के कार्य देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा
2- वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको 24वे नंबर पर " know work progress in your area " का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ओपन करना है
3- इसको ओपन करने के बाद आपको जिले का चयन करना है तहसील का चयन करना है तथा अपनी ग्राम पंचायत का चयन करके सबमिट करना है
4- इसके बाद "Get More" के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पंचायत में चल रहे विकास कार्य की कार्य की सूची आपके सामने आ जाएगी तथा उसके साथ दिनांक भी आप देख सकते हैं ।
5- इसके अलावा आप अपनी ग्राम पंचायत में आए हुए बजट की भी जानकारी देख सकते हैं बजट की जानकारी देखने के लिए आपको सर्वप्रथम राजस्थान की जन सूचना की ऑफिशियल वेबसाइट पर 26 वें नंबर पर "e-panchayat Know about panchayat Budget" को सिलेक्ट करके आप पंचायत में आए हुए बजट को देख सकते हैं इसके अंदर सर्वप्रथम आपको जिला पंचायत समिति तथा बाद में ग्राम पंचायत सिलेक्ट करके खोजे ऑप्शन पर क्लिक करें आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत का बजट आ जाएगा
इन सभी विकास कार्य या बजट या पंचायत समिति ग्राम पंचायत समिति के कार्य के अलावा अन्य जानकारी भी आप यहां से राजस्थान जन सूचना की ऑफिशियल वेबसाइट से आप अन्य प्रकार की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं राजस्थान जन सूचना की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक आपको इसी पोस्ट के अंदर मिल जाएगा आप वहां पर जाकर इन सभी की जानकारी देख सकते हैं
gram panchayat me kam ki jankari इसके अंदर अगर आपको लगे कि कार्य के अंदर या बजट के अंदर अनियमितता बरती जा रही है तो आप इसकी शिकायत इसी वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं भारत सरकार व राज्य सरकार के कार्य को पारदर्शी बना सकते हैं
ग्राम पंचायत में विकास कार्य की जानकारी देखने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here
ग्राम पंचायत के बजट के कार्य की जानकारी यहां से प्राप्त करें Click Here

Thank you