छोटी सी उम्र में शहीद हो गया। अगर आपके पास दो मिनट का समय है तो शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करे जय हिंद जय भारत
हे प्रभु ऐसे निर्दयी ना बनो...दया करो हमारे वीरसैनिको पर डेढ़ महीने पहले ही हुई थी सगाई, फरवरी मै थी शादी 18 सितंबर को ही जन्मदिन था और 21 सितंबर को शहीद ऊषा आर्य शहीद की माँ जो टीचर है..कल सुबह लगभग साढ़े 10 बजे स्कूल से घर जा रहीं थी तो अन्य टीचरों से बात कर रहीं थी कह रही थी कि
फरवरी में अनुज की शादी करने की उन्होंने
सारी तैयारी कर रखी है... लेकिन साहब कुछ देर बाद ही जब अनुज_की_शहादत का पता
चला तो हम और आप सोच भी नहीं सकते कि
सबका क्या हाल हुआ होगा अनुज के पिता #केएस आर्य एडवोकेट हैं..माँ टीचर है 26 वर्षीय #अनुज राजपूत अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।
ऊषा आर्य शहीद की माँ जो टीचर है..कल सुबह लगभग साढ़े 10 बजे स्कूल से घर जा रही थी तो अन्य टीचरों से बात कर रहीं थी कह रही थी किफरवरी में अनुज की शादी करने की उन्होंने सारी तैयारी कर रखी है... लेकिन साहb कुछ देर बाद ही जब अनुज की शहादत का पता चला तो हम और आप सोच भी नहीं सकते कि सबका क्या हाल हुआ होगा अनुज के पिता केएस आर्य एडवोकेट हैं..माँ टीचर है 26 वर्षीय #अनुज राजपूत अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में कल सुबह मंगलवार को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश मै मेजर अनुज राजपूत शहीद हो गये वीर आपकी शहादत को शत् शत् नमन व भावभीन श्रधांजली .
जय हिन्द , वंदेमातरम

Thank you