गर्भवती होने के बावजूद भी पुलिस की दौड़ को किया क्लियर 701job suman Punia

701 Job
By -
0

थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल, गर्भवती होने के बावजूद भी पुलिस की दौड़ को किया क्लियर 

नवरात्रा पर  आपको 9 अलग अलग क्षेत्र को विशेष स्थान देने वाली महिलाओं से मिला रहा है इसी बीच सीरीज में आपको मिलवाते है एक ऐसी शख्सियत से जिसने अपने होंसले और जुनून से नोकरी हासिल की,आज मिलिए भादरा पुलिस थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल सुमन पुनिया से जिन्होंने  25 मई 2015 में पुलिस की नोकरी शुरु की,सुमन की नोकरी करने की कहानी कुछ अलग ही है,सुमन ने अपने जोस,जुनून और बुलंद होंसलो से इस नोकरी को हासिल किया है सुमन की शादी राजगढ़ निवासी प्रदीप पुनिया जी से हुई जो वर्तमान में हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात है । सुमन द्वारा कॉन्स्टेबल की परीक्षा क्लियर कर ली गई जिसके बाद उनका दौड़ का नम्बर आया,दौड़ की तिथि घोषित होने के बाद उनके साथ एक अलग ही किस्सा हो गया,जब दौड़ नजदीक आई तो सुमन गर्भवती थी ओर शायद उस समय किसी महिला का दौड़ पाना तो क्या हिल पाना भी मुश्किल था, सुमन का सपना था कि वो इस नोकरी को हासिल करें  । सुमन के पति और परिवार ने भी उन्हें इसके लिए स्पोर्ट किया और सुमन ने अपनी बुलन्द सोच के साथ पुलिस की दौड़ को क्लियर कर एक नया इतिहास रच दिया । ये सब महिलाओं के लिए एक प्रेरणा का विषय था और उनके परिवार के लिए गर्व का,सुमन कुछ समय तक खूब अखबारों और न्यूज चैनलों में छाई रही !! पारिवारिक परिचय - सुमन गाँव साहवा की रहने वाली है और इनके पिता श्री महिपतराम जी जो कि  4 साल सीमा सुरक्षा बल में रहे और उसके बाद सेना की नोकरी छोड़कर खुद के गाँव मे ही स्कूल खोला और उसके बाद कॉलेज और आज ये दोनों चीज़े शिखर पर है,सुमन को वास्तविकता में बचपन से
ही एक सकारात्मक और शिक्षा का माहौल मिला है, सुमन के पति श्री प्रदीप पुनिया जो खुद राजस्थान पुलिस में है उन्होंने भी इन्हें खूब समर्थन किया और इसी के साथ साथ उनका ससुर श्री राजवीर सिंह पुनिया,जो कि राजस्थान पुलिस से सेवानिवृत्त है । एक तरीके से माने तो सुमन को पूरा माहौल ही ऊर्जा का मिला है जिस कारण वह इतना आगे तक आई है । शिक्षा जीवन - सुमन पुनिया बचपन से ही पढाई में अव्वल रही है 12 तक सुमन साहवा में शिवा स्मार्ट स्कूल साहवा में ही पढ़ी है और इन्होंने 10वी में 85% और 12वी में 84 प्रतिशत अंक हासिल किए है,उसके बाद BIO से BSC की है । वर्तमान में इन्होंने SI की परीक्षा दी है और इनका सपना पुलिस में रहकर लोगो की सेवा करना है । सुमन पुलिस की कठिन नोकरी करने के साथ साथ अपने घर और बच्चों को देखभाल करती है । सुमन का शौर्य और साहस वास्तविकता में प्रेरणा का विषय है ।सुमन पुनिया को हार्दिक शुभकामनाएं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thank you

एक टिप्पणी भेजें (0)