मेघावी छात्रा स्कूटी योजना 2021
स्कूटी आवेदन हेतु विज्ञप्ति scooty yojana 2021 (अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं हेतु) कालीबाई भील मेधावी scooty yojana 2020 वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयुक्त कालेज | शिक्षा जयपुर को विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर स्कूटी हेतु पूर्व में दिनांक 30.04.2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे। अब आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 20.10,2021 तक बढ़ा दी गई है। इसके लिये पोर्टल 20.10.2021 तक खोल दिया गया है।
scooty yojana online form 2021
1. इस योजना में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राएं जिन्होनें राजस्थान के किसी भी राजकीय एवं निजी विद्यालय में नियमित अध्ययनरत होते हुए शिक्षण सत्र 2019-20 में उत्तीर्ण
की हो. (अर्थात जिन छात्राओं का सीनियर सैकण्डरी परीक्षा परिणाम 2020 में घोषित हुआ हो) तथा महाविद्यालय व अन्य उच्च तकनीकी संस्थानों में नियमित अध्ययनरत हो। राजस्थान में होगी 10000 कंप्यूटर शिक्षक भर्ती आवशयक योग्यता पूरी देखे 👆👆
2. अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रा के माता पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये होने पर ही छात्रा scooty yojana online form 2021 के आवेदन हेतु पात्र होगी।
3. scooty yojana online हेतु आवेदन करने वाली छात्रा को 12वीं में नियमित अध्ययन करने का शाला प्रधान का प्रमाण-पत्र, कॉलेज में नियमित अध्ययनरत रहने का प्रमाण राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास मिशन में नई भर्ती
पत्र, सीनियर सैकण्डरी की अंकतालिका की प्रति, आय प्रमाण-पत्र (छ: माह से अधिक पुराना न हो), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूलनिवास प्रमाण पत्र अल्पसंख्यक वर्ग प्रमाण पत्र की स्वारमाणित प्रतिलिपि तथा जनआधार आधार कार्ड की छायाप्रति ऑनलाईन आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी।
4. योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश व नियमों की जानकारी आयुक्तालय कालेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर की विभागीय वेबसाईट https://hterajasthan.gov.in/ के Home Page पर online scholarship स्कॉलरशिप पर एवं इस विभाग की की वेबसाइट https://minorits.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है। योजना के संबंध में जानकारी जिला अल्पसंखक कल्याण अधिकारी से भी ली जा सकती है।छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन की प्रकिया निम्नानुसार संपादित की जानी है :-सर्वप्रथम छात्रा द्वारा स्वयं की एस.एस.ओ. आईडी बनाई जानी है। एस.एस.ओ. आईडी बनाकर
| smrajasthan.gov.in पर लॉगिन किया जाना है। उसके पश्चात Scholarship (CETAD.Minority) आईकन पर लिंक क्लिक करते हुए छात्रा द्वारा स्वयं को प्रोफाईल बनाई जाती है तत्पश्चात् जनाधार कार्ड में अंकित श्रेणी के अनुसार छात्रा को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत संचालित अल्पसंख्यक विभाग का चयन कर ऑनलाइन आवेदन किया जाना है।उक्त प्रक्रिया | अपनाते हुए किये गये ऑनलाईन आवेदन संबंधित महाविद्यालय के पास फॉरवर्ड हो जाते है। अत: scooty yojana online form 2021 हेत ऑनलाईन आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि 20.10.2021 तक पात्र छात्रा अपना आवेदन करना सनिश्चित करें।


Thank you