भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में आई 8740 पदों पर भर्ती जल्द करे ऑनलाइन आवेदन 701 jobs

701 Job
By -
1

bpnl recruitment 2021 

 भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड bpnl recruitment 2021 द्वारा भारत के प्रत्येक राज्य में "अपना भारत अपना बाजार मिशन" की शुरुआत की जा रही है ।इस मिशन के तहत अपना बाजार (विपणन विभाग) द्वारा भारतीय खुदरा बाजार को आत्मनिर्भर बनाने, खुदरा बाजार व्यापार बढ़ाने,नियमितता प्रदान करने एवं भारतीय मुद्रा को विदेशी कंपनियों के माध्यम से विदेश जाने को रोककर राष्ट्र को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उत्साहित, कर्मठ, जुझारू, लग्नशील देश के युवाओं से आवेदन आमंत्रित है। 

More information about BPNL recruitment 2021 👇👇 whatch this


Bpnl Recruitment 2021Total Post, Age Limit,Pay Scale 

Bpnl Recruitment 2021Total Post, Age Limit,Pay Scale

 Bpnl recruitment 2021 education qualification

1. क्षेत्रीय प्रबंधक:-

1) भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक

2) मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी |

2. जिला प्रबंधक:-

1) भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण

2) मार्केटिंग कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी |

3. तहसील प्रबंधक:-

1) भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 10वीं उत्तीर्ण

2) मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में वरीयता दी जायेगी |

4. कार्यकारी प्रबंधक ई-कॉमर्स:-

1) भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक

2) ई-कॉमर्स क्षेत्र में कम से कम 2-3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

अन्य योग्यताएं :-

1) स्वास्थ्य - निगम में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का होना चाहिए|

2) चरित्र - निगम में सीधी भर्ती के लिए आवेदक का चरित्र अच्छा / उत्तम होना चाहिए |

विशेष:- उपर्युक्त योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है, उम्मीदवार को चुनाव किए गए क्षेत्र में है नियुक्ति का अवसर प्रदान किया जाएगा |चूंकि यह फील्ड जॉब है अतः चयनित आवेदकों को दिये गये फील्ड में कार्य कर नियमानुसार कार्य की रिपोर्टिंग करनी होगी |

3. Bpnl requirements आवेदन प्रक्रिया :-

1. आवेदक भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.bharatlyapashupalan.com/ जाकर ऑनलाइन आवेदन लिंक (APPLY ONLINE) पर क्लिक कर फॉर्म को पूरा भरे | फॉर्म में दिये गये सभी कॉलम को आवश्यक रूप से भरे ।

2. फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान दिये गये विकल्पों में से किसी एक के माध्यम से करे |

3. आवेदन सम्बन्धी समस्याओं के लिए हेल्प लाइन नंबर (0141- 2202271 / 9351899199) पर सुबह 10 बजे से सांय 5 बज तक संपर्क करे

4. Bpnl Recruitment 2021 Apply online 

1. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विज्ञप्ति (Vacancy PDF) डाउनलोड कर भर्ती से सम्बंधित सभी नियम एवं शर्ते ध्यानपूर्वक पढ़ ले |

2. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर (फोटो छ: माह से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए) तैयार रखें |

3. ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी आवश्यक रूप से भरे |

नोट :- आवेदक को सलाह दी जाती है कि ई - मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर स्वयं का भरे |

4. ऑनलाइन भुगतान :- आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, UPI वॉलेट और नेट बैंकिंग से किया जा सकता है । आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें

5. आवेदक को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन पत्र एवं आवेदन शुल्क की रसीद का प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें |आवेदन पत्र को निगम के कार्यालय में भिजवाना आवश्यक नहीं है।


5. स्कैन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने के दिशा निर्देश:-

1. फोटो अपलोड करने के दिशा निर्देश:-

 फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है आवेदक को रंगीन नवीन फोटो अपलोड करनी होगी, मोबाइल और अन्य स्व रचित फोटो का उपयोग न करें |फोटो में आवेदक का चेहरा कम से कम 55 प्रतिशत जगह घेरना चाहिए | यदि आप चश्मा पहनते है तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते है, लेकिन चश्मे पर चमक (फ्लैश) नहीं होनी चाहिए। आवेदक की फोटो में काला या धुप का चश्मा नहीं होना चाहिए |फोटो जेपीईजी(JPEG) प्रारूप में होनी चाहिए |फोटो फाइल का आकार 50 Kb. से 100 Kb. तक होना चाहिए |प्रवेश के समय आवदेन पत्र पर लगी हुई फोटो आवेदक से मेल खानी चाहिए, अन्यथा आवेदक अयोग्य ठहराया जा सकता है।

2. हस्ताक्षर अपलोड करने के निर्देश:-

हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा किया जाना चाहिए, अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा |केवल जेपीईजी(JPEG) प्रारूप को स्वीकार किया जाएगा | फोटो फाइल का आकार 20 Kb. से 50 Kb. तक होना चाहिए |प्रवेश के समय आवेदक के हस्ताक्षर अपलोड हस्ताक्षर से मेल खाने चाहिए, अन्यथा आवेदक अयोग्य ठहराया जा सकता है।

👉  Apply online 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

Thank you

एक टिप्पणी भेजें