Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 राजस्थान वन विभाग भर्ती
![]() |
| Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 |
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर में वनपाल वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया है जिसके अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं जिसके ऑनलाइन आवेदन 8/12/2020 से स्टार्ट होंगे तथा इसके अंतिम तारीख 7/1/2021 रात्रि 11:59 बजे तक रहेगी ।
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 online apply
Rajasthan forest guard मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एसएसओ आईडी से अप्लाई करना होगा ।
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 Application Fees
राजस्थान Forest Guard के पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग फीस है
जनरल और ओबीसी के लिए ₹450/-
BC/OBC non creamy layer 350/-
SC/ST CANDIDATE के लिए 250/-
परीक्षा शुल्क ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा
ऐसे वर्ग के अभ्यर्थी जिनके पारिवारिक आय ढाई लाख रुपए से कम है उनको sc-st कैंडिडेट के समान ही परीक्षा शुल्क देय होगा ।
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 Important Date
इसके ऑनलाइन आवेदन 8/12/2020 से शुरू होंगे तथा इसके अंतिम दिनांक 7/1/2021 रहेगी ।
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 Education Qualifications शैक्षणिक योग्यता
1-ऑनलाइन अप्लाई करने वाले कैंडिडेट जो वनपाल के लिए अप्लाई कर रहे हैं वह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी टेन प्लस टू या सरकार द्वारा उनके समतुल्य घोषित परीक्षा उत्तीर्ण होतथा देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए ।
2- तथा जो वनरक्षक के लिए अप्लाई कर रहा हूं वह किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक शिक्षा उत्तरण किया हुआ हो
वनपाल के लिए 12वीं पास
वनरक्षक पद के लिए 10वीं पास
Indian postman mail guard and multi tasking staff 1371 post more information click here
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 Age limit
Rajasthan Forest Guard भर्ती मैं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए तथा उम्र की गणना 1/1/2021 से की जाएगी तथा
Forester के लिए 18-40 वर्ष
Forest guard के लिए 18-24 वर्ष
रिजर्वेशन के हिसाब से छूट प्रदान
Ssc 10+2 Online apply click here for more information
वेतन
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 Selection process final
वनरक्षक वनपाल पद के लिए सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का एग्जाम होगा तथा एग्जाम होने के बाद पास होने वाले विद्यार्थियों का मेडिकल में फिजिकल होगा उसके बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी अधिक जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी ।





Thank you