PM fasal bima yojana 2020 PMFBY
आज के इस पोस्ट में बात करेंगे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना pm fasal bima yojana 2020 pm fasal bima yojana 2020 के बारे में तो आप सभी को पता है कि रवि की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है जिसके अंदर मुख्यतः गेहूं सरसों चना आदि की बुवाई स्टार्ट हो चुकी है वह लगभग बुवाई हो चुकी है ।
पीएम फसल योजना Pm Fasal yojana 2020-21 इस योजना के अंतर्गत आप सभी को पता है कि आकर किसान की फसल किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण वार्ड भूकंप तेज बारिश ओलावृष्टि आदि के कारण अगर नष्ट होती है तो उसकी भरपाई सरकार के द्वारा की जाती है
pm fasal bima yojana 2020 इसके अंदर सरकार के द्वारा आप से ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करवाए जाते हैं तथा अगर आपकी किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नष्ट हो जाती है तो आपको उसका बीमा क्लेम आप किसी दे बैंक अकाउंट में आता है
pm fasal bima yojana 2020 PMFBY प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राजस्थान सरकार व सरकार द्वारा क्रियान्वित
pm fasal bima yojana 2020 PMFBY 2020-21 रवि की फसल हेतु
pm fasal bima yojana 2020 PMFBY किसान द्वारा देव प्रीमियम बीमित राशि का 1.5% व्यवसायिक एवं उद्यानिकी फसल का 5%
pm fasal bima yojana 2020 PMFBY इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित फसलें ही बीमित होगी गेहूं जो सरसों चना तारामीरा धनिया जीरा इसबगोल मेथी रवि मक्का एवं मसूर आदि फसल ।
pm fasal bima yojana 2020 PMFBY गैर ऋणी कृषक हेतु आवश्यक दस्तावेज
1 आधार कार्ड की फोटो कॉपी
2 नवीनतम भूमि अभिलेख
3 बटाईदार यह साझेदार कृषक होने का शपथ पत्र
4 बैंक खाते की पासबुक जिसके अंदर आईएफएससी कोड अंकित हो तथा बैंक के द्वारा चेक कैंसिल किया हुआ हो
5 कृषि फसल बुवाई का प्रमाण पत्र जो कि राजपत्रित अधिकारी या राजस्व अधिकारी के द्वारा प्रमाणित हो
6 विदित भरा हुआ प्रमाण पत्र
गैर ऋणी कृषक हेतु नामांकन pm fasal bima yojana 2020 PMFBY
गैर रनिंग कृषक अंतिम तिथि तक अपने निकटवर्ती व्यवसायिक बैंक सहकारी समिति सहकारी बैंक यह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भूमि विकास बैंक बीमा मध्यस्थ बैंक या बीमा एजेंट यह जन सेवा केंद्र (CSC) अथवा वेबसाइट लिंक https://pmfby.gov.in/farmerLogin
के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकता है अंतिम दिनांक से पहले एवं अपना फसल का बीमा करवा सकता है ।
pm fasal bima yojana 2020 PMFBY इस योजना के अंतर्गत नियम एवं शर्तें
खड़ी फसल बुवाई से लेकर कटाई तक मैं हानी व्यापक आधार पर
किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे तेज बारिश ओलावृष्टि वाड भूकंप आदि से हुई हानि फसल कटाई के 2 सप्ताह पहले तक ही मान्य होगी
स्थानीय आपदा जैसे ओलावृष्टि पानी भरना आकाशीय बिजली से फसल नष्ट होना यह व्यक्तिगत आधार पर मान्य होगा
अगर फसल बुवाई से लेकर कटाई तक किसी भी प्राकृतिक आपदा से ग्रसित हो जाती है तो उसकी सूचना 72 घंटे के अंदर या तो ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर दर्ज करें या फिर या कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करे या अपने संबंधित बैंक में लिखित रूप से सात दिवस के भीतर सूचना देवे अथवा या फिर अपने कृषि विभाग के माध्यम से सूचित करें
pm fasal bima yojana 2020 PMFBY महत्वपूर्ण तिथियां
1 ऋणी कृषकों को फसल बीमा योजना से बाहर होने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2020
2 ऋण कृषकों को बीमित फसल में परिवर्तन की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2020
3 ऋणी किसको एवं गैर ऋणी किसको को अपनी फसल की बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020
pm fasal bima yojana 2020 PMFBY इस योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं
https://pmfby.gov.in/farmerLogin
pm fasal bima yojana 2020 महत्वपूर्ण दस्तावेज
1 बैंक खाते की पासबुक जिसके अंदर आईएफसी कोड स्पष्ट लिखा हो या फिर कैंसल ceke
2 आधार कार्ड
3 अपनी जमीन की जमाबंदी की नकल फोटोकॉपी या फिर अगर आप बटाईदार हैं या साझेदार हैं तो उसका प्रमाण पत्र
4- आपने जो भी फसल वही है उसका प्रमाण पत्र आपको साथ में लेकर जाना है
5 अगर आपने किसी भी बैंक से ऋण लिया हुआ है तो आप उसी बैंक में जाकर संपर्क करें जहां पर से अपने ऋण लिया हो


Thank you