Lsa new vacancy 2020 Lsa online classes वेटेरिनरी

701 Job
By -
2

 

नवजात बच्चे का पोषण lsa online classes । lsa vacancy2020 । lsa big Update । Lsa पशुधन सहायक की नई भर्ती ।

प्रसव के बाद जो मां का दूध होता है उसे खींच  कहां जाता है इसमें खिस में प्रोटीन की मात्रा 17% तथा साधारण दूध में प्रोटीन की मात्रा 3.5 पर्सेंट होती है 


1- प्रसव क्रिया के बाद बच्चे के आंत से निकलने वाला पहला मल म्यूकोनियाम कहा जाता है 

2- अगर प्रसव क्रिया के बाद मां की मृत्यु हो जाती है तो और बच्चा जीवित रहता है तो जीवित बच्चा ORPHAN CALF कहलाता हैं 

Lsa new vacancy lsa online classes lsa
ORPHAN CALF


 

अगर किसी कारण बस मादा पशु की मृत्यु हो जाती है प्रसव प्रक्रिया के बाद तो जीवित बच्चे को कृत्रिम खींच खिलाया जाता है 
कृत्रिम खीस संगठन निम्न प्रकार होता है
👉 गुनगुना पानी 275ml
👉अंडा - 1
👉 अरंडी का तेल 3-4 ml 
👉 Vitamins -A (10000 I/U)
👉MILK 525ML
👉 ANTIBIOTICS 80 MG


Subscribe YouTube chanel

नवजात बच्चों को उनके वजन के हिसाब से दूध पिलाया जाता है प्रथम 3 सप्ताह में शरीर का 1/0 भाग तथा 5 सप्ताह के बाद उसके शरीर के 1/20  पिलाया जाता है ।


WEANING :- नवजात बछड़े को जन्म के तीन-चार दिन बाद उसकी मां से अलग करके पालना विनिंग कहलाता है विनिंग के दौरान उस बच्चे को मिल्क रिप्लेसर या कॉफ स्टार्टर दिया जाता है 

1- मिल्क REPLCER :- यह वह पदार्थ होते हैं जिसमें एक दूध की तरह रसायनिक संगठन होते हैं जिसमें कि सुख मिल्क  पाउडर एवं दूध से बने उत्पाद के बच्चे पदार्थ जैसे Dried whey, कैल्शियम, फास्फोरस, lecitmits, vitamins, antibiotics होते हैं 

इनका जैविक मूल्य दुग्ध के समान होता है मिल्क रिप्लेसर को बछड़ों को 4 दिन से लेकर 60 दिन तक दिया जा सकता है ।

2- calf starter :- वे खाद्य पदार्थ जिसमें दाने ऑयल केक चप्पड एनिमल प्रोटीन मिनरल्स एंटीबायोटिक्स विटामिंस को मिलाकर बनाया जाता है 

इसकी डीसीपी 20% टीडी एन 70% होता है ।

इसको 3 सप्ताह से 3 से 5 माह तक दिया जा सकता है

calf स्टार्टर 21 दिन बाद देना चाहिए 



भेड़ों का पोषण :- एक सामान्य भेड़ को प्रतिदिन 2.5-3 किलो सुखा पदार्थ (Dry matter) तथा 300 से 400 ग्राम दाना प्रति दिन खिलाना चाहिए भेड़ के बच्चे को जन्म के 30 मिनट के अंदर खींच पिलाना चाहिए क्योंकि भेड़ के मेमनो  की मृत्यु ज्यादातर  48 घंटे के अंदर होती है 

Creep Feeding:- एक छोटा सा स्थान या बड़ा होता है जिसमें भेड़ों के बच्चों को रखा जाता है इस बड़े में छोटा सा दरवाजा होता है जिससे केवल एक बच्चा ही अंदर बाहर आ जा सकता है इस बड़े में बच्चों को 10 से 90 दिन तक प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध करवाए जाते हैं ताकि भेड़ों के बच्चों की शारीरिक वृद्धि अच्छी हो सके 

भेड़ के बच्चों को मांस प्राप्त करने के लिए निम्न प्रकार की डाइट उपलब्ध करवाई जाती है 2 भाग दाना + 1 भाग ऑयल केक कर + 1 भाग चिल्का + 1 भाग  खनिज लवण + विटामिंस + मिनरल मिक्सचर इसको प्रतिदिन बच्चे को 110 से 450 ग्राम खिलाना चाहिए ।

Flusing:- माता भेड़ को प्रजनन के तीन चार सप्ताह पहले एक विशेष प्रकार का राशन दिया जाता है जिससे भेड़ की प्रजनन क्षमता बढ़ सके और ओवरी में से एक से अधिक ग्राफियन फॉलिकल परिपक्व हो सके ताकि प्रतिवर्ष 1 से अधिक बच्चे पैदा हो सके यह राशन Flusing राशन कहलाता है 

इसमें दाना -250gm 

हरा चारा 500gm प्रतिदिन प्रति भेड़ 

Breeding Ration :- भेड़ में प्रजनन से 8 सप्ताह पूर्व प्रजनन क्रिया के लिए एक विशेष प्रकार का राशन दिया जाता है जिसे ब्रीडिंग राशन कहा जाता है 

Animal Nutrition lsa online classes


Steaming up :- मादा पशुओं में गर्भकाल के अंतिम आधे समय में बछड़े का विकास तीव्र गति से होता है उस समय माता भेड़ को अलग से राशन दिया जाता है जिसे Steaming up  कहा जाता है ।

महत्वपूर्ण तथ्य lsa online classes

1- भेड़ को जहां खुले चारागाह में चराते हैं वहां प्रतिदिन उसको सौ ग्राम दाना प्रतिदिन खिलाना चाहिए ।

2- जो भेड़ घर में रहती है उन्हें प्रतिदिन 200 से 400 ग्राम दाना खिलाना चाहिए ।

3- दूध देने वाली भेड़ को शुष्क पदार्थ उसके बॉडी वेट का 4% खिलाना चाहिए ।

भेड़ से ऊन उत्पादन के लिए 10% प्रोटीन युक्त आहार की जरूरत होती है एक व्यस्क भेड़ को .75 kg TDN की आवश्यकता होती है ।



एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

Thank you

एक टिप्पणी भेजें