rajuvas ahdp admission 2022 -23

701 Job
By -
0

 rajuvas ahdp admission 2022  जिस भी विद्यार्थी हैं अभी हाल ही में अपनी 

Rajuvas ahdp admission 2022-23
Rajuvas ahdp admission 2022-23

कक्षा 12 विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण की है और वह पशु चिकित्सासा एवं पशु विज्ञान में दिवसीय डिप्लोमा प्रोग्राम करने के इच्छुक है उन अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशी की बात है राजूवास राजस्थान एनिमल हसबेंडरीी ने वर्ष 2022 23 के नए एडमिशन के लिए एक विज्ञापन जारी किया हैैैैैैैैै जिस विज्ञापन को विद्यार्थी ध्यानपूर्वक पढ़करक  योगिता शैक्षणिक  योग्यताओं को होराजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिस नोटिफिकेशन के अंदर पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2022 23 के प्रवेश हेतु सूचना दी गई है यह नोटिफिकेशन 28 नवंबर 2022 को जारी किया गया है जो कि आप रजवास की Official website पर जाकर विस्तृत रूप से अध्ययन कर सकते हैं इस नोटिफिकेशन के अंदर rajuvas ahdp admission 2022 -23 के बारे में बताया गया है इसके अंदर आवेदन के लिए व्यक्ति को 1 दिसंबर 2022 से 20 दिसंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकता है

rajuvas ahdp admission 2022  Education qualification

इस कोर्स के लिए विद्यार्थी के द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 12 विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण हो कक्षा 12 में बायोलॉजी फिजिक्स केमिस्ट्री के साथ-साथ एग्रीकल्चर के सब्जेक्ट एग्रीकल्चर बायोलॉजी एग्रो केमिस्ट्री के साथ विज्ञान संकाय में कक्षा 12 किसी मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण हो और वह राजस्थान का निवासी हो

rajuvas ahdp admission 2022 Age Limit 

इस कोर्स में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी की आयु 17 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए सभी केटेगरी को नियमानुसार आरक्षण दे होगा इसके अंदर आयु की गणना 31 दिसंबर 2022 से 17 वर्ष पूर्ण हो की गणना की जाएगी ।
rajuvas ahdp admission 2022 selection process
इस कोर्स के अंदर चयन की प्रक्रिया कक्षा 12 के नंबरों के हिसाब से की जाएगी विद्यार्थी द्वारा चयनित कॉलेज की वृत्ति सूची में शामिल होने पर विद्यार्थी को प्रवेश दे दिया जाएगा 
साथ ही इस कोर्स को करने के लिए प्रत्येक वर्ष ₹40000 फीस जमा करवानी होगी जो कि ऑनलाइन माध्यम से जमा होगी राज्य सरकार के सभी राजकीय कॉलेज के अंदर यह शुल्क नहीं लागू होगा अन्य जानकारी के लिए आप राजूवास की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फीस का फॉर्म या अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर अध्ययन कर लेवे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thank you

एक टिप्पणी भेजें (0)