पशु चिकित्सक संघ 23 जून को बनाएगा काला दिवस

701 Job
By -
0

 maneka gandhi veterinary doctor

पशु चिकित्सक संघ का विरोध 23 जून को काला दिवस बताकर इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने एक पत्र में मेनका गांधी द्वारा डॉक्टरों के खिलाफ इस्तेमाल किए गए असंसदीय व्यवहार और असंसदीय भाषा की निंदा की है।

23 june black day Maneka Gandhi veterinary doctor  पत्र में एसोसिएशन ने गांधी की मुआवजे की मांग पर भी जोर दिया। एक सांसद के इस तरह के घिनौने और अपमानजनक व्यवहार की निंदा करते हुए एसोसिएशन ने कहा है कि मेनका के गांधी के व्यवहार और धमकियों से पीएम और लोकसभा अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी मंत्री से माफी की मांग को लेकर कॉलेज में धरना दिया है. 

मेनका गांधी द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार का ऑडियो 👇👇👇👇👇👇


बीजेपी की मंत्री मेनका गांधी इन दिनों पुन चर्चा के अंदर आ गई है इससे पहले जनवरी माह में एक बिजनेसमैन को गाली गलौज करने का ऑडियो जनवरी महीने में पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और अब एक पशु चिकित्सक को गाली गलौज करने व अभद्र भाषा का उपयोग अपशब्दों का उपयोग करते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मेनका गांधी बीजेपी के अंदर एक सांसद हैं और इससे पहले 2014 से 2019 के अंदर बीजेपी सरकार के अंदर महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री भी रह चुकी हैं 

 

मेनका गांधी ने डॉक्टर को अनपढ़ वह झोलाछाप बताया दरअसल बात यह है कि गांधी कथित तौर पर कुत्ते की अंगविच्छेदन सर्जरी के गलत होने से परेशान थे। डॉक्टर को बोलने का मौका दिए बिना उसने उसे अनपढ़ बताया। हालांकि, कॉल पर डॉक्टर ने सूचित किया कि मालिक ने विच्छेदन सर्जरी के बाद कुत्ते को वापस लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मालिक को सतर्क रहने की सलाह दी थी क्योंकि कुत्ता टांके खोलने की कोशिश कर सकता है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thank you

एक टिप्पणी भेजें (0)