animal diseases and treatment pdf
इस पोस्ट के अंदर animal diseases में होने वाले वायरल संक्रामक रोग खुरपका मुंहपका(FMD) गलघोटू(HS) लंगड़ा बुखार (BQ)आदि के बारे में उनके रोगों के लक्षण तथा उनके बचाव के बारे में बताया गया है और साथ ही भेड़ बकरियों के अंदर होने वाले फिडिकिया(ET), भेड़ माता(Sheep pox), पीपीआर(PPR) के बारे मे विस्तार से बताया गया है और साथ ही आपको इन सभी रोगों के लक्षण पहचान एवं उनके बचाव के तरीके की animal diseases and treatment pdf फाइल भी उपलब्ध करवाई गई है जो कि पशुपालन विभाग राजस्थान द्वारा जारी की गई है
गाय भैंस के रोग मुख्य लक्षण ,टीकाकरण का समय
1 खुरपका मुंहपका रोग (एफएमडी) इस रोग के मुख्य लक्षण मुंह से लार गिरना मुंह में छाले होना तथा चारों पैर के खुर के अंदर छाले होना घाव होना थनो पर छाले होना।
टीकाकरण का समय सितंबर अक्टूबर मार्च-अप्रैल
राजस्थान गौशाला लिस्ट 2021 यहां से डाउनलोड करें
2 गलघोटू एचएस (HS) इस रोग के अंदर पशु के अंदर तेज बुखार सांस लेने में कठिनाई गले में सूजन नाक स्थानों से पानी टपकता है
टीकाकरण मई-जून
3 लंगड़ा बुखार black quarter इस रोग के अंदर पशुओं में तेज बुखार पुठो में सूजन वह पशु लंगड़ा कर चलता है तथा सूजन को दबाने पर सुजन के अंदर चटचट की आवाज आती है
टीकाकरण मई तथा जून के अंदर
भेड़ बकरियों के रोग तथा उनके टीकाकरण
1 फिडिकिया इस रोग में मांसपेशियों में जकड़न तथा खिंचाव आ जाता है तथा पीड़ित पशु अपना सिर बार-बार दीवार की तरफ मारता है तथा साथ ही लेटे पाऊं चलता है बार-बार उत्तेजित होकर पशु कूदता है
टीकाकरण अप्रैल-मई सितंबर अक्टूबर
2 भेड़ माता ship box इस रोग में तेज बुखार आंख नाक से पानी गिरना लार का बहना तथा मुलायम स्थान पर छाले हो जाना
टीकाकरण जनवरी
3 पीपीआर PPR इस रोग के लक्षण निमोनिया जैसे होते हैं आंख नाक से पानी गिरना तेज बुखार श्वास में दुर्गंध
टीकाकरण नवंबर से फरवरी
animal diseases and treatment pdf Download Here


Thank you