मादा पशु में बांझपन
मादा पशुओं में बांझपन के निम्न कारण हो सकते हैं
1- अनुवांशिकी कारण
2-संक्रामक रोग के कारण
3- हारमोंस के कारण
4-पोषण की कमी के कारण
5-प्रजनन अंगों में विकार के कारण
LSA online classes
1- अनुवांशिकी कारण :- (A) अंडाश्य का अल्प विकास इस स्थिति में ओवरी साइज में छोटी होती है इस प्रकार के पशु में द्वितीयक लैंगिक लक्षण नहीं प्रकट होते हैं एवं Puberty Age भी दिखाई नहीं पड़ती लेकिन Ovulation नहीं होता है
(B)- अंडाशय का नहीं होना या ओवरी का ग्रंथि रहित होना यह स्थिति में मादा में स्थाई रूप से बांझपन होता है ।
(C) White Heifer Diesease :- इस रोग में छोटी व सफेद रंग की नस्ल ज्यादातर गाय में पाई जाती है इस रोग में जनन अंग छोटे तथा असामान्य होते हैं यह रोग अप्रभावी लिंग समिति दैनिक जिन के कारण होता है यह जिन मुजी Mulerian नलिका पर अपना असर दिखाते हैं ।
Note मादा पशु में जनन अंगों का विकास MULERIAN नलिका के द्वारा होता हैं
LSA online classes
(D) Free Martin यह रोग मुख्य रूप से गायों में पाया जाता है जब गर्भ में एक साथ नर व मादा बच्चे पैदा होते हैं तो नर बच्चा गर्भावस्था में एक ऐसा पदार्थ पैदा करता है जो मादा के प्रजनन अंगों का विकास नहीं होने देता लेकिन 90% मादा पशु बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं होती इस मादा को फ्रीमार्टिन कहा जाता है ।
2- संक्रामक रोगों के कारण यह sexual transmitted veneral disease है
(A) Traicomonocise (Protozoa द्वारा Traicononas fetus द्वारा )
(B) vibrosis repeat breeding ka mukhya Karan
(C) Brucellosis
(D) Leptosparosis
(E) Listeriosis
(A) TRAICOMONOCISE यह गाय भैंस में प्रोटोजोआ नामक परजीवी ट्राईकोमोनास से फैलता है इसमें पशु में दो-चार महीने में के अंदर गर्भपात प्रथम तिमाही में हो जाता है यह बीमारी 🐂 से गाय में या कृत्रिम गर्भाधान AI GUN के द्वारा फैलती है इस प्रकार के इंफेक्शन में जो एबॉर्शन होता है उसके साथ एक उन जैसा पदार्थ निकलता है
नोट यह बीमारी होने पर मदर पशु को प्राकृतिक या कृत्रिम गर्भाधान से 90 दिन तक विश्राम देना होता है
(B) VIBRIOSIS यह रोग कैंपाइलो बैक्टीरिया या वाइब्री फीटस नामक बैक्टीरिया से होता है यह बीमारी भी सांड से गाय में आती है इसमें गर्भपात 4-6 महीने में दूसरी तिमाही में होता है जो फिटस पैदा होगा वह MACERATION गला हुआ होगा इसमें प्लेसेंटा पर कई जगह लाल रंग के धब्बे तथा प्लेसेंटा सूजी हुई होती है
(
C) BRUCELLOSIS इस रोग को माल्टा रोग बैंक्स रोग संक्रामक गर्भपात आदि नाम से जाना जाता है यह एक जूनोटिक रोग है गाय-भैंसों में ब्रूसेला ABORTUS के द्वारा बेड में ब्रूसेला ऑफिस के द्वारा बकरी में और मनुष्य में BRUCELLA माल्टेसर्स के द्वारा होता है
नोट आगे आने वाली पोस्ट में आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी जाएगी


Awesome
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएं