द्वितीय वर्ष डिप्लोमा पशु पोषण
खाद्य पदार्थों का वर्गीकरण
पशुओं के काम आने वाले खाद्य पदार्थों (animal feed) को मुख्यतः दो बडे वर्गों में बांटा गया है जो निम्न हैं:-
1. चारा (Roughages) : वे खाद्य पदार्थ जिनमें Crude fibre/CF की मात्रा 18 प्रतिशत से अधिक होती है व कुल पोषक तत्व (total digestible nutrients/TDN) 60 प्रतिशत से कम होते हैं, चारा (Roughages) कहलाते हैं। इनका प्रयोग भोजन की मात्रा बढाने में किया जाता है जिससे पशु का पेट भर सके व उसे सन्तुष्टि का अहसास हो पाये।
2. दाना या सान्द्र पदार्थ (Concentrates) : वे खाद्य पदार्थ जिनमें Crude fibre/CF की मात्रा 18 प्रतिशत से कम व TDN की मात्रा 60 प्रतिशत से अधिक होते हैं, सान्द्र (concentrate) कहलाते हैं। इनमें पचनीय पदार्थ (digestible material) की मात्रा अधिक व अपचनीय पदार्थ अर्थात् crude fibre/CF की मात्रा होने के कारण ये अधिक पोषक होते हैं। इनका प्रयोग भोजन में पोषण/पोषक पदार्थ के रूप में किया जाता है जिससे शरीर को संतुलित पोषण प्राप्त हो सकें।
Thank you