ssb head constable recruitment 2021 Full Details
एसएसबी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अंदर 115 पदों पर एसएसबी हेड कांस्टेबल की वैकेंसी की डिटेल जारी की है जिसके अंदर जनरल कैटेगरी के लिए 47 पोस्ट,EWS 11,OBC 26,SC 21,ST 10 पोस्ट है जो भी कैंडिडेट इस पोस्ट पर अप्लाई करना चाहता है वह कैंडिडेट इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन ssb head constable recruitment 2021 को ध्यानपूर्वक पढ़कर इसके अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है इस पद पर आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट कक्षा 12 किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है ।
ssb head constable recruitment 2021 Age Limit
एसएसबी हेड कांस्टेबल रिक्वायरमेंट 2021 के अंदर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए रिजर्वेशन श्रेणी अनुसार दे होगा ।
ssb head constable recruitment Education Qualification
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 12 पास की हुई हो
Ssb HC pay scales
Level - 4 25500-81100/- Per month
ssb head constable recruitment 2021 Selection process
SSB head constable requirement इस पद पर अप्लाई करने के बाद एसएसबी के द्वारा कैंडिडेट के फिजिकल प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी सर्वप्रथम अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का एडमिट कार्ड जारी कर उनको फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा जिसके अंदर PET,PST दोनो प्रक्रिया होगी
1- physical efficiency test मैं पुरुष तथा महिला वर्ग दोनों के दौड़ प्रक्रिया होगी जिसके अंदर पुरुष वर्ग में 1.6 किलोमीटर की RUNING 6 मिनट 30 सेकंड में तथा महिला वर्ग की दौड़ 800 मीटर 4 मिनट में पूरी करनी होगी ।
PET में पास होने वाले सभी महिला व पुरुष कैंडिडेट की पीएसटी टेस्ट होगा जो निम्न प्रकार होगा
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट तथा फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट को एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा जिसका CET (common interest test) निम्न प्रकार होगा
इन सभी प्रक्रियाओं में पास होने वाले कैंडिडेट का अंतिम चरण का एग्जामिनेशन होगा जोकि कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग टेस्ट स्किल टेस्ट होगा जिसके अंदर अंग्रेजी तथा हिंदी माध्यम में टाइपिंग का टेस्ट होगा अंग्रेजी टाइपिंग में 1 मिनट में 35 शब्द तथा हिंदी माध्यम में 1 मिनट में 30 शब्द लिखने होंगे कंप्यूटर पर इन सभी प्रक्रिया में पास होने वाले कैंडिडेट का अंतिम चयन होगा
Ssb HC Requirement 2021 pdf Click here




Thank you