बेरोजगार पशुधन सहायक ध्यान से पढ़े
घबराएं नहीं केवल निरन्तर अपनी सेल्फ स्टडी प्रारंभ रखें
प्रश्न-1.पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक की वर्तमान स्थिति
![]() |
| This post Credit:- Sunil Choudhary,Harinarayan Meena |
साथियों आज 24 फरवरी को बजट घोषणा के अनुसार पशुपालन विभाग में आगामी दो वर्षों में पदों पर भर्ती की जाएगी=836 पदों पर
वर्तमान में पशुधन सहायक के कुल पद रिक्त=1183 पद
इसलिए वर्तमान समय में पशुधन सहायक के कुल रिक्त पदों की संख्या कुल 1183 पद होने की वजह से चाहे पशुधन सहायक की घोषणा हो या विज्ञप्ति जारी हो अधिक पदों पर होना असंभव है ओर था
किसी भी विभाग में घोषणा ओर वितीय स्वीकृति रिक्त पदों की संख्या पर निर्भर करती है ओर जितने पद रिक्त होते हैं उन पदों में से कुछ पद रिक्त रखते हुए घोषणा/विज्ञप्ति जारी की जाती है
आइये अब बात करते हैं मुद्दे पर.........
उत्तर-यदि वर्तमान समय में पशुपालन विभाग में घोषणा के बाद भर्ती विज्ञप्ति जारी करने का प्रोसेसर प्रारंभ होता है तो 1000 पदों से कम पदों पर ही विज्ञापन जारी होगा क्योंकि वर्तमान में रिक्त पदों की संख्या 1183 ही है ओर कभी भी कुल रिक्त पदों पर वितीय स्वीकृति नहीं मिलतीं
............................................
प्रश्न-2.यदि भर्ती आने में समय लगता है तो क्या हो सकता है ओर क्यों ऐसा हो सकता हैं
उत्तर-साथियों निदेशालय स्तर से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभावित 31 मार्च तक पशुचिकित्सा सहायक (VA) से सहायक सूचना अधिकारी (AIO) तथा पशुधन सहायक (LSA) से पशुचिकित्सा सहायक (VA) के लम्बित पदोन्नति/DPC आदेश जारी होने की बात है
साथियों वर्तमान में पशुचिकित्सा सहायक के 643 पद रिक्त है,जिन पर पशुधन सहायक पदोन्नति लेकर पशुचिकित्सा सहायक श्रेणी में शामिल होंगे अर्थात पशुचिकित्सा सहायक के पदों पर पदोन्नति होने पर पशुधन सहायक के पद ओर रिक्त हो जाएंगे + माननीय पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया जी के विधानसभा अभिभाषण के तर्ज पर पशुचिकित्सा उपकेंद्र खुलने पर पशुधन सहायक के रिक्त पदों में ओर बढोत्तरी हो सकती है ,यह सब यदि जल्द होता है तो रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए पशुधन सहायक भर्ती का विज्ञापन 1000 से अधिक पदों पर जारी हो सकता है
यदि 1000 पदों से अधिक पदों पर पशुधन सहायक भर्ती का विज्ञापन जारी होता है तो पशुधन सहायक भर्ती आने में समय भी लगेगा यदि भर्ती जल्द आएगी तो पशुधन सहायक भर्ती का विज्ञापन 1000 से कम पदों पर ही जारी होगा
साथियों आपको पहले भी कहाँ की पशुधन सहायक भर्ती वर्ष 2021 में आएगी लेकिन उस समय भी वर्ष 2020 वर्ष में विज्ञापन जारी करने के भ्रामक मेसेज चले जो खेल खत्म हो चुका तथा 400 पदों पर स्वीकृति 600 पदों पर स्वीकृति 500 की बजट घोषणा सब अधुरा रह गया,क्योंकि अभी तो 836 पदों पर बजट घोषणा हुई है वितीय स्वीकृति मिलने ओर विज्ञापन जारी होने तक क्या क्या होता जाएगा देखते जाओ,साथियों सच्चाई हमेशा कड़वी जरूर होती है लेकिन सच्चाई कभी छुपती नहीं आप सभी सम्मानित बेरोजगार पशुधन सहायकों को बताना चाहूंगा कि यदि पशुधन सहायक भर्ती का विज्ञापन पदोन्नति आदेश जारी होने व नवीन पशुचिकित्सा उपकेंद्र खुलने से पहले जारी होता है तो 1000 से कम पदों पर विज्ञापन जारी होगा यदि जल्द पदोन्नति आदेश व नवीन पशुचिकित्सा उपकेंद्र खुल जाते हैं तो हम माननीय पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया जी से निवेदन करके 1000 से अधिक पदों पर बड़ी भर्ती का विज्ञापन जारी कराने की कोशिश करेंगे!
पूर्व भाजपा सरकार में माननीय पशुपालन मंत्री प्रभुलाल जी सैनी के द्वारा 4000 पदों पर घोषणा की गई थी ओर भर्ती आते आते वर्ष बित गए थे इसलिए घबराएं नहीं घोषणा के बाद भी सरकार ओर विभाग पर निर्भर होता है कि भर्ती कब तक आयोजित करवानी है,बेरोजगारों का मुंह बंद करने के लिए तो बजट घोषणा में लाईन लिख डाली की आगामी दो वर्षों में निम्न विभागों में 52350 भर्ती आयोजित करवाईं जाएंगी
आप सभी बेरोजगार पशुधन सहायक अपनी अपनी सेल्फ स्टडी चालू रखें संभावना यह की पशुधन सहायक भर्ती 2021 के अंतिम महीनों में जा सकतीं है
प्रश्न-3.बजट घोषणा में पशुपालन विभाग में 836 पद पर घोषणा किन पदों पर है
उत्तर-माननीय पशुपालन निदेशक डां विरेंद्र सिंह मीणा जी के अनुसार पशुपालन विभाग में 836 पदों पर घोषणा पशुधन सहायक पद की गई है
पशुधन सहायक की नई भर्ती के लिए तथा पशुपालन विभाग की पल-पल की अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर बने रहे तथा आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं


Thank you