Q1. राजस्थान का सबसे कम गाँव वाला
जिला कोनसा है ?
A- सिरोही
Q2. राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ?
A- झालावाड
Q3. राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ?
A- माउन्ट आबू (सिरोही)
Q4. राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ?
A- फलोदी (जोधपुर)
Q5. राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है ?
A- चूरू
Q6. राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ?
A- माउन्ट आबू
Q7. राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला
जिला कोनसा है ?
A- श्रीगंगानगर
Q8. राजस्थान के सबसे नजदीक कोनसा
बंदरगाह कोनसा है ?
A -काडला
Q9. किस किले को भटनेर का किला कहा जाता है?
A. हनुमानगढ़ किले को
Q10. मारवाड़ में राठौड़ वंश की स्थापना किसने की?
Aराव सीहा ने
Q11. पुष्कर में 19 वीं शताब्दी में बना रंगनाथजी का
मंदिर किस शैली में बना है?
A. दक्षिणात्य शैली में
12. देव सोमनाथ मंदिर किस जिले में स्थित है?
Q. डूंगरपुर जिले में
Q13. बाड़मेर जिले के किराडू के प्रसिद्ध मंदिरों में सबसे
प्रमुख मंदिर कौनसा है?
A. सोमेश्वर महादेव का
Q14. राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेले सबसे से ज्यादा
किस जिले में भरते है?
A. नागौर में
Q15. एस्बेस्टस के उत्पादन में राज्य का स्थान कौनसा है?
A. प्रथम
Q16. सन् 1958 में स्थापित राजस्थान साहित्य अकादमी
का मुख्यालय कहाँ है?
A. उदयपुर में
Q17. बांकिया से मिलता जुलता वह कौनसा वाद्य है जिसे
रण क्षेत्र में बजाया जाता है?
A. मँगल या भेरी
Q18 राजसमंद जिले के किस गाँव में आहाड़ या आयड़
सभ्यता के समकालीन दो टीले प्राप्त हुए हैं?
A. गिलूण्ड में
Q19. संत ने जम्भो जी ने किस संप्रदाय की स्थापना की?
A. विश्नोई
Q20. भक्त कवयित्री मीरा बाई का जन्मस्थान कहाँ है?
A. मेड़ता
Q21. देवी के रतजगे के समय महिलाओं द्वारा गाए जाने
वाले गीत या मंत्र क्या कहलाते हैं?
A. चिरजा
Q22. अलौकिक शक्ति द्वारा किसी कार्य को करना अथवा
करवा देना क्या कहलाता है?
A. पर्चा देना
YouTube
Click Here Download PDF file


Thank you